जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गोपालपुर गांव से चार दिन पूर्व लापता हुई है फिज्जा ज़ैरा, खोजबीन के बाद भी सभी के हाथ खाली

परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के सभी स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। परिजन ने बताया लापता बच्ची की उम्र 11 वर्ष, कद करीब तीन फीट, रंग गोरा तथा काया पतली-दुबली बताई गई है।
 

मुगलसराय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का मामला

4 दिन बाद भी लापता मासूम बालिका का नहीं मिला सुराग

परिजन दिख रहे बेहाल और जांच में जुटी है मुगलसराय पुलिस 

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव से चार दिन पूर्व लापता हुई 11 वर्षीय बच्ची फिज्जा ज़ैरा का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। परिजन उसकी खोज में दर-दर भटक रहे हैं, वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्ची के न मिलने से घर में कोहराम मचा हुआ है।

 जानकारी के अनुसार, फिज्जा ज़ैरा पुत्री स्वर्गीय इसरार अली निवासी छोटा मीरजापुर, जनपद सोनभद्र की है। माता-पिता के निधन के बाद उसकी परवरिश उसके मामा आबिद हुसैन पुत्र स्वर्गीय नाजिर हुसैन, निवासी गोपालपुर द्वारा की जा रही था।परिजनों के अनुसार  18 अक्टूबर की शाम करीब 6:30 बजे फिज्जा पास की दुकान से सामान लेने गई थी, लेकिन उसके बाद से वह घर नहीं लौटी। 

परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के सभी स्थानों पर खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला। परिजन ने बताया लापता बच्ची की उम्र 11 वर्ष, कद करीब तीन फीट, रंग गोरा तथा काया पतली-दुबली बताई गई है। वह उस वक्त स्कूल ड्रेस  बैंगनी सलवार, चेकदार समीज और चप्पल पहने हुई थी।परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिस पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही संभावित स्थानों पर छानबीन तेज कर दी है। 

परिजनों का कहना है कि चार दिन बीत जाने के बावजूद बच्ची का कोई सुराग न लगना बेहद चिंता का विषय है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि बच्ची को शीघ्र बरामद किया जाए।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल गगन राज सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम लगातार आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि बच्ची का जल्द से जल्द सुराग लगाकर उसे सुरक्षित परिवार के सुपुर्द किया जा सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*