जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय आटा मिल हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों ने जताया आक्रोश, मुआवजे की मांग

मुख्तार की पत्नी तारा देवी ने मुगलसराय पुलिस पर भी लापरवाही और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने न सिर्फ परिजनों को मिलने से रोका बल्कि उन्हें धमकाया भी।
 

करवत क्षेत्र की आटा मिल में बड़ा हादसा

आटा की मशीन फटने से हुए हादसे में मुख्तार की मौत

परिजनों ने कंपनी पर लगाया लापरवाही और जानकारी छिपाने का आरोप

पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर मामला किया शांत

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के करवत क्षेत्र स्थित एक आटा मिल में बुधवार को दर्दनाक हादसे में 42 वर्षीय मजदूर मुख्तार की मौत हो गई। मुख्तार, जो कि आजमगढ़ का निवासी था, पिछले 15 वर्षों से इस मिल में कार्यरत था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मशीन फटने से एक भारी पत्थर मुख्तार पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की तेज आवाज से आसपास अफरा-तफरी मच गई।

आपको बता दें कि मृतक के परिजनों ने मिल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि दुर्घटना की वास्तविक जानकारी छिपाई गई। उन्हें सिर्फ यह बताया गया कि एक्सीडेंट हुआ है, जबकि मुख्तार की मौत पहले ही हो चुकी थी। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्हें मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया।

labour death

बताते चलें कि मुख्तार की पत्नी तारा देवी ने मुगलसराय पुलिस पर भी लापरवाही और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने न सिर्फ परिजनों को मिलने से रोका बल्कि उन्हें धमकाया भी। मृतक के तीन बच्चे - नेहा (18), नैंसी (7) और कुनाल (5) हैं, जिनके भविष्य को लेकर परिवार बेहद चिंतित है।

labour death

घटना के विरोध में परिजन मिल के मुख्य गेट पर धरना दे रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक पुलिस अधीक्षक मौके पर नहीं आते और मुआवजे की घोषणा नहीं होती, वे धरना समाप्त नहीं करेंगे। मौके पर पहुंचे सीओ कृष्ण मुरारी व थाना प्रभारी गगन राज सिंह परिजनों को समझा बुझा कर मामला शांत किया । परिजन कंपनी पर लापरवाही और मौत की सूचना छिपाने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग कर रहे हैं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*