जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में मिलती है नकली व मिलावटी मिठाई, पनीर खाने वालों हो जाइए सावधान

चंदौली जिले के रहने वाले हैं और अगर आप बाजार की खरीदी गयी  मिठाई को खाने के शौकीन हैं, तो संभल जाइए। दीपावली और नवरात्र में लिए गए मिठाई, खोवा और पनीर समेत अन्य खाद्य सामग्रियों के 22 नमूने जांच में फेल हो गए हैं।
 

चंदौली में दीपावली और नवरात्र में लिए गए थे 49 नमूने

मिठाई के 22 नमूने जांच में हुए फेल

खाने के लायक नहीं है पनीर

कई दुकानों के खिलाफ दर्ज होगा केस

चंदौली जिले के रहने वाले हैं और अगर आप बाजार की खरीदी गयी  मिठाई को खाने के शौकीन हैं, तो संभल जाइए। दीपावली और नवरात्र में लिए गए मिठाई, खोवा और पनीर समेत अन्य खाद्य सामग्रियों के 22 नमूने जांच में फेल हो गए हैं। इस दौरान कुल 49 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 31 की जांच रिपोर्ट आई है। इनमें से 22 नमूने फेल पाए गए हैं।


खास बात यह है कि चंदौली और मुगलसराय कस्बे की नामचीन दुकानों से भी नमूने लिए गए थे। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नवरात्र और दीपावली के समय जिले में विभिन्न मिठाई की दुकानों से नमकीन, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, चमचम, खीर मोहन, खीर कदम, रसमलाई के अलावा पनीर और खोवा आदि के 49 सैंपल लिए थे। इसमें से 31 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट के अनुसार 22 नमूने जांच में फेल हो गए हैं। इसमें चंदौली और पीडीडीयू नगर की पांच बड़ी दुकानें के भी नमूने शामिल हैं। 

खाने के लायक नहीं पनीर, दर्ज होगा केस


खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच रिपोर्ट ने अधिकारियों के सकते में डाल दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पनीर मनुष्य के खाने लायक नहीं है। अब अधिकारियों दुकान संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएम त्रिपाठी ने बताया कि दीपावली और नवरात्र में दौरान मिठाई, खोवा और पनीर के सैंपल लिए गए थे। फिलहाल 31 नमूनों की रिपोर्ट आई है, जिनमें से 22 नमूने फेल हो गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए ऐसे सामान बेंचने वालों को आगाह किया जा रहा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*