जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान ने मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती

कर्पूरी ठाकुर ने 1942 ई में बीए की पढ़ाई छोड़कर महात्मा गांधी जी के साथ देश की आजादी की लड़ाई लड़ने  में कूद पड़े। वह 1952 से चुनाव में कूदे, लेकिन कभी वह चुनाव नहीं हारे।
 

चंदौली जिले के अलीनगर इलाके में पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान के आवास पर जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनायी गयी। इस दौरान  कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पुष्प अर्पित कर सपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। वहीं इनके व्यक्तित्व व कृत्य पर प्रकाश डालने का भी काम किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इन्होंने अपने जीवन पर्यंत समता, स्वतंत्रता व भाईचारा बनाने के लिए देश भर में लोगों को जगाने का काम किया। बिहार के दो बार के मुख्यमंत्री शोषितों ,पिछड़ों, दलितों की लड़ाई हमेशा लड़ने का कामकिया। इनको जगाकर समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया।
कर्पूरी ठाकुर ने 1942 ई में बीए की पढ़ाई छोड़कर महात्मा गांधी जी के साथ देश की आजादी की लड़ाई लड़ने  में कूद पड़े। वह 1952 से चुनाव में कूदे, लेकिन कभी वह चुनाव नहीं हारे। राजनीति में आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ने कर नहीं देखा।

 इस मौके पर पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान, मुगलसराय विधानसभा महासचिव सुदामा यादव, सभासद संजय प्रसाद, जलालुद्दीन अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*