जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने दी राजपाल सिंह को श्रद्धांजलि, शिवपाल यादव से भी मुलाकात

राजपाल यादव कभी चुनाव नहीं लड़े और न ही किसी राजनीतिक पद पर रहे, लेकिन उनका परिवार हमेशा राजनीति में सक्रिय रहा। वे समाजवादी पार्टी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहे।
 

इटावा जा पहुंचे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव

शिवपाल यादव के साथ की मुलाकात

सपा के अन्य नेता भी रहे मौजूद

चंदौली जिले के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने शुक्रवार को इटावा पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके व्यवहार को याद किया। इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के साथ मुलाकात व बात की।

इस मौके पर पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि राजपाल सिंह यादव बेहद सरल स्वभाव के थे। राजपाल यादव कभी चुनाव नहीं लड़े और न ही किसी राजनीतिक पद पर रहे, लेकिन उनका परिवार हमेशा राजनीति में सक्रिय रहा। वे समाजवादी पार्टी के एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहे।

राजनीति में नहीं होने के बाद भी उन्होंने हमेशा समाजवादी विचारधारा के प्रति निष्ठा बनाए रखी और पार्टी के लिए कठिन समय में भी मजबूती से खड़े रहे। उन्होंने परिवार और पार्टी के बीच संतुलन बनाए रखते एकजुटता में बड़ी भूमिका निभाई। वे परिवार और पार्टी दोनों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका में थे।

राजपाल सिंह यादव सैफई के पारिवारिक आयोजनों और पार्टी की रणनीतियों में उनका परामर्श हमेशा महत्वपूर्ण माना जाता था। राजपाल यादव का जीवन सादगी, निष्ठा और समर्पण का प्रतीक रहा। इस दौरान उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख  बाबूलाल यादव,  बैजनाथ यादव मास्टर,  तेजबली यादव, हरदेव मौर्या समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*