संक्रांति के पहले फिर बिकने लगे चीनी मांझे, देखिए कैसे कटी पूर्व प्रधान की गर्दन, लगाने पड़े हैं 16 टांके

डोमरी से नींबूपुर लौटते समय हुआ हादसा
गर्दन कटने से पूर्व प्रधान सुनील यादव हुए लहूलुहान
पड़ाव स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी, हालत गंभीर
चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के नींबूपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान सुनील यादव देवता बुधवार की शाम चीनी मांझे के चपेट में आ गए जिससे उनकी गर्दन कट गई। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
आपको बता दें कि नींबूपुर निवासी पूर्व प्रधान सुनील यादव देवता (40) बुधवार को डोमरी बुलेट बाइक से गए थे। डोमरी से अपने गांव नींबूपुर लौटते समय सेमरा मार्ग पर चीनी मांझी के चपेट में आ गए, जिससे उनकी गर्दन कट गई और वह लहूलुहान हो गए।

बताते चलें कि आसपास लोगों ने उन्हें पड़ाव स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें 16 टांके लगाए गए। उनका इलाज चल रहा है और हालत गंभीर बनी हुई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*