जन्मस्थली के विकास के लिए धरना शुरू, 10 मांगों को लेकर हो रहा है प्रदर्शन

रेलवे सेंट्रल कॉलोनी में जन्मस्थली को विकसित करने की मांग
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की है जन्मस्थली
जन्मस्थली पर धरना दे रहे हैं न्यास के सदस्य
चंदौली जिले में मुगलसराय की रेलवे कॉलोनी परिसर की सेंट्रल कॉलोनी स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मस्थली पर गुरुवार को न्यास के पदाधिकारियों और सदस्यों ने 10 दिवसीय धरना शुरु कर दिया है। साथ ही अपनी मांगों को पूरा करने की सरकार से गुहार लगायी।

धरना दे रहे लोगों ने आरोप लगाया कि आजतक पूर्व प्रधान के जन्मस्थली का विकास नहीं किया गया। जन्मस्थली के उपेक्षा होने पर 10 दिन तक धरना चलता रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली विकास, जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने, पीडीडीयू जंक्शन का नाम शास्त्री जी के नाम पर रखने, देश के समस्त दिव्यांगों का पेंशन प्रतिमाह 3000 करने, सेंट्रल कॉलोनी में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा चहारदीवारी से बाहर करने आदि 12 सूत्री मांग है।

इस मौके पर संयोजक कृष्ण गुप्ता, शंकर चौहान, पवन शर्मा, सुजीत गुप्ता, सुरेश यादव सभासद, अभिषेक नारायण,
दिनेश यादव, नंदलाल, पारसनाथ, जितेंद्र भारती, मुन्ना, बिंदू बिंद, धर्मेद्र यादव, संजय चौहान, शिव कुमार, दिलीप चौहान आदि लोगों ने उपस्थित दर्ज करने के साथ ही विकास की मांग रखी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*