जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लूट और फायरिंग की घटना करने वाले 4 बदमाश अरेस्ट, जगदीशपुर भटरिया गांव के रहने वाले शातिर

पुलिस ने चारों के कब्जे से लूटी गई टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक, एक मोबाइल फोन, पर्स में रखे 1530 रुपए नकद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
 

पुलिस ने किया लूट की घटना का पर्दाफाश

लूटा गया सामान और तमंचा भी हो गया बरामद

जानिए कैसे फायरिंग के बाद बच गयी थी प्रेमचंद की जान

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में बीते 13 जून की रात एक राहगीर से कट्टे के बल पर की गई लूटपाट की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, पर्स, नकदी, आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ एक अवैध तमंचा व चोरी की एक अन्य बाइक भी बरामद की है।

Four criminals

आपको बताते चलें कि घटना 13 जून की रात करीब 7:30 बजे की है, जब प्रेमचंद उर्फ रामभरोसे निवासी सरने, ददवापर, अलीनगर अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। इसी दौरान ददवापर पुलिया के पास चार अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया और कट्टे की मुठिया से प्रहार कर घायल करते हुए उनका मोबाइल, पर्स, ₹1530 नकद, बैंक पासबुक, आधार कार्ड तथा उनकी टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक लूट ली थी। 

इसके बाद इस संबंध में थाना अलीनगर में मुकदमा अपराध संख्या 223/25 धारा 309(6)/109(1) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था। मामले में कार्रवाई करते हुए अलीनगर पुलिस टीम ने घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच-पड़ताल शुरू की। साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने चारों अभियुक्तों को 16 जून को दोपहर लगभग 2:20 बजे ददवापर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।

इन गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई—
1. कृष्ण कुमार उर्फ किशन पुत्र श्रवण कुमार (21 वर्ष)
2. अरुण कुमार पुत्र बेचन राम (21 वर्ष)
3. सोनू यादव पुत्र स्व. बच्चेलाल (22 वर्ष)
4. रामबाबू यादव पुत्र स्व. मंगल यादव (19 वर्ष)
पकड़े गए चारो अभियुक्त जगदीशपुर भटरिया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को स्वीकार करते हुए बताया कि वारदात के समय जब पीड़ित ने विरोध किया, तो सोनू यादव ने कट्टे की मुठिया से उसके सिर पर वार किया और फिर जान से मारने की नीयत से गोली भी चलाई। हालांकि, पीड़ित झुक गया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद अभियुक्त पीड़ित की बाइक लेकर अपनी चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।

इनको पकड़ने के बाद पुलिस ने चारों के कब्जे से लूटी गई टीवीएस स्पोर्ट्स बाइक, एक मोबाइल फोन, पर्स में रखे 1530 रुपए नकद, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चोरी की गई पल्सर मोटरसाइकिल, एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। इन प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में आगे धारा 317(2)/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई में थाना अलीनगर की पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र, निरीक्षक अपराध रमेश यादव, उपनिरीक्षक राम सिंह, चौकी प्रभारी लौंदा आनंद कुमार भार्गव, चौकी प्रभारी आलूमील अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबल लालचंद्र यादव, हेड कांस्टेबल रोशन यादव एवं कांस्टेबल राहुल खरवार की सक्रिय भूमिका रही।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*