जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बहादुरपुर गांव की सिवान में मिला चार दिन पुराना अज्ञात युवक का शव, फैली सनसनी

मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 1 घंटे तक शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मर्चरी हाउस भेज दिया।
 

ग्रामीणों को सिवान में मिला चार दिन पुराना अज्ञात युवक का शव

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ

गांव में फैली सनसनी

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत बहादुरपुर गांव के सिवान में एक अज्ञात युवक का गला शव मिला. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरीके से शव पड़ा था उसमें मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

आपको बता दें कि जलीलपुर चौकी अंतर्गत बहादुरपुर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार की देर शाम सिवान में एक 22 वर्षीय अज्ञात युवक का शव देखा।  इस दौरान किसी ग्रामीण में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब 1 घंटे तक शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो सकी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मर्चरी हाउस भेज दिया। स्थानीय लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के अनुमान लगा रहे हैं जिससे लोगों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।

dead body

इस संबंध में पीडीडीयू नगर के सीओ राजीव सिसोदिया ने बताया कि एक अज्ञात शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान की कोशिश की गई, लेकिन स्थानीय लोग मृतक को नहीं पहचान सके। शव लगभग तीन से चार दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। शरीर पर काले निशान हैं, जो संभवतः तेज धूप के कारण पड़े हैं। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगी। फिलहाल  सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच जारी है , ताकि मृतक की पहचान और मृत्यु के पीछे की सच्चाई सामने लाई जा सके।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*