6 लेन नहीं 4 लेन ही चाहते हैं दुलहीपुर बाजार के लोग, महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा की लड़ाई जारी
सड़क की चौड़ाई कम करने और मुआवजे की मांग
दुलहीपुर - महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के लोगों ने किया धरना प्रदर्शन
सपा विधायक ने किया लोगों की मांग का समर्थन
चंदौली जिले के पड़ाव से पीडीडीयू नगर तक बन रहे सिक्स लेन को दुलहीपुर में फोर लेन करने और मुआवजे की मांग को लेकर दुलहीपुर-महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम आलोक कुमार, सीओ राजेश राय और पीडब्ल्यूडी एक्सईएन राजेश कुमार ने उनकी मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया। तब करीब चार घंटे बाद धरना समाप्त हुआ।
बताते चलें कि दुलहीपुर - महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा और इंडिया गठबंधन के पदाधिकारियों ने सुबह 10 बजे धरना प्रदर्शन शुरू किया।
इस दौरान सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव ने कहा कि यदि दुलहीपुर बाजार में सिक्स की जगह फोर लेन नहीं बनाया गया तो आंदोलन किया जाएगा। सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि अगर प्रशासन नहीं चेता तो सड़क से विधान सभा तक आंदोलन किया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद जिला उपाध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी ने धरना समाप्त करने की घोषणा की।
इस दौरान धरने में बाबूलाल यादव, रतन श्रीवास्तव, नफीस अहमद, औसाफ अहमद, गार्गी पटेल, वीरेंद्र यादव, मुसाफिर चौहान आदि उप्स्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*