जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

RPF ने की डॉग स्क्वाड की टीम के साथ चेकिंग, DDU स्टेशन चलाया गया सघन चेकिंग अभियान

रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू साथ डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में डीडीयू स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया। 
 

चंदौली जिले के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू साथ डॉग स्क्वायड की टीम द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक डीडीयू प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में डीडीयू स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया गया। 

FPR DDU Checking Railways

इस दौरान स्टेशन प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, फुट ओवर ब्रिज, स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों के साधारण कोच, स्लीपर कोच, एसी कोच, स्टेशन यार्ड एरिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें रेंडम बेसिस पर यात्री सामानों की भी चेकिंग की गई। पार्सल कार्यालय में रखे सामानों, पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों की भी चेकिंग कराई गई। चेकिंग के दौरान सब कुछ सामान्य रहा। कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। 

FPR DDU Checking Railways

बताया जा रहा है कि इस चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक सुनील कुमार, अर्चना मीना, आर एन राम, सहायक उप निरीक्षक समशेर सिंह, गौतम सिंह, प्रधान आरक्षी आरसी यादव, आरके सिंह, बबलू आदि शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*