जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था, आरपीएफ के जवानों ने शुरू किया निशुल्क प्याऊ

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क प्याऊ का इंतजाम रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया गया हैं। जिसके माध्यम से यात्रियों को मुस्कान के साथ बेहतर सुविधा दी जा सके।
 

लगातार बढ़ती हुई गर्मी में यात्रियों की मदद

आरपीएफ द्वारा यात्रियों को पिलाया जाएगा ठंडा पानी

 पेयजल की समस्या हल करने के लिए पहल शुरू

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क प्याऊ का इंतजाम रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया गया हैं। जिसके माध्यम से यात्रियों को मुस्कान के साथ बेहतर सुविधा दी जा सके। बढ़ती हुई गर्मी की तपिश में ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है।

free drinking water

बता दें कि पंडित दीनदयाल जंक्शन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय के पास यात्रियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क प्याऊ लगाया गया । जिसमें ठंडा पानी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है ।

free drinking water
 वहीं आरपीएफ के प्रभारी पीके रावत ने बताया कि यह प्याऊ इसलिए लगाया गया है कि यात्रियों की सेवा मुस्कान के साथ यात्रियों के लिए जरूरी है । जिसको देखते हुए आरपीएफ के जवानों का सेवा का संकल्प तभी सार्थक होगा जब यात्रियों को इस गर्मी में शीतल जल की व्यवस्था होगी। इसलिए आरपीएफ द्वारा इस नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है । ताकि हम यात्रियों की सेवा कर सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*