यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था, आरपीएफ के जवानों ने शुरू किया निशुल्क प्याऊ
लगातार बढ़ती हुई गर्मी में यात्रियों की मदद
आरपीएफ द्वारा यात्रियों को पिलाया जाएगा ठंडा पानी
पेयजल की समस्या हल करने के लिए पहल शुरू
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए निशुल्क प्याऊ का इंतजाम रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया गया हैं। जिसके माध्यम से यात्रियों को मुस्कान के साथ बेहतर सुविधा दी जा सके। बढ़ती हुई गर्मी की तपिश में ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि पंडित दीनदयाल जंक्शन पर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय के पास यात्रियों की सुविधा के लिए नि:शुल्क प्याऊ लगाया गया । जिसमें ठंडा पानी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है ।
वहीं आरपीएफ के प्रभारी पीके रावत ने बताया कि यह प्याऊ इसलिए लगाया गया है कि यात्रियों की सेवा मुस्कान के साथ यात्रियों के लिए जरूरी है । जिसको देखते हुए आरपीएफ के जवानों का सेवा का संकल्प तभी सार्थक होगा जब यात्रियों को इस गर्मी में शीतल जल की व्यवस्था होगी। इसलिए आरपीएफ द्वारा इस नि:शुल्क प्याऊ की व्यवस्था की गई है । ताकि हम यात्रियों की सेवा कर सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*