जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की फ्रेशर्स पार्टी

महाविद्यालय बौद्धिक क्षमता व तार्किक क्षमता विकसित करने और चरित्र निर्मित करने पर बल देता है तथा हम सामाजिक मूल्यों और व्यक्तित्व निखारने पर भी ध्यान देते है।
 

चंदौली जिले के नियामताबाद स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के मुख्य परिसर में आज बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी और नवागत छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया।

 इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि इस कॉलेज में सभी नए छात्रों का हार्दिक स्वागत करता हूं और हमारे  अध्यापक आपको सर्वोत्तम शिक्षा , व्यावहारिक अनुभव  देंगे, जिससे कि आप अपने जीवन और करियर को मूर्त रूप दे सकें।

 Lal Bahadur Shastri Post Graduate College

प्रो. संजय पाण्डेय ने कहा कि हमारा महाविद्यालय बौद्धिक क्षमता व तार्किक क्षमता विकसित करने और चरित्र निर्मित करने पर बल देता है तथा हम सामाजिक मूल्यों और व्यक्तित्व निखारने पर भी ध्यान देते है।

इस कार्यक्रम का संचालन रिया श्रीवास्तव ने किया, जबकि स्वागत भाषण डॉ सोनिया पाल व धन्यवाद ज्ञापन भारती मैडम ने किया। इस अवसर पर डॉ. कामेश, कुमार सौरभ, शाकिब, आलोक, राहुल, रंजीत, सुनील, सुरेंद्र  के साथ बीएससी के छात्र उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*