जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजवादी पार्टी के मुगलसराय कार्यालय में मनायी गयी गांधी व शास्त्रीजी की जयंती

इस मौके पर लोगों ने कहा कि गांधी और शास्त्री के विचारों को जन जन तक पहुंच करके देश की एकता व अखंडता को मजबूत किया जाएगा।
 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश को किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कार्यों पर चर्चा

एकता व अखंडता को मजबूत करने का लिया संकल्प

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी के  मुगलसराय कार्यालय में बड़े धूमधाम के साथ देश के दो बड़े पुरोधा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गयी। जय जवान जय किसान का नारा देने वाले उन महापुरुष को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तथा शांति का संदेश देने वाले सत्य अहिंसा का नारा देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व लाल बहादुर शास्त्री चित्र पर माल्यार्पण करके उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।

gandhi and shastri jayanti

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब देश हमारा गुलाम था, तब महात्मा गांधी ने नारा दिया था रघुपति राघव राजा राम.. पतित पावन सीताराम। ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको समझ दे भगवान।  वहीं शास्त्रीजी ने जय जवान व जय किसान का नारा दिया था।

इन दोनों महापुरुषों के विचारों को अपना करके देश की एकता, अखंडता, भाईचारा कायम किया जा सकता है। इस मौके पर लोगों ने कहा कि गांधी और शास्त्री के विचारों को जन जन तक पहुंच करके देश की एकता व अखंडता को मजबूत किया जाएगा।

इस जयंती के अवसर पर पूर्व सांसद रामकिशुन यादव, शमीम मिल्की, बैजनाथ, गुड्डू, जिला पंचायत सदस्य, भानु, प्रेम तिवारी, सुरेश सभासद, राजकुमार सभासद, सुरेंद्र पहलवान, डॉक्टर किशन यादव, श्रीमती आरती यादव, नंदन, अनिल दाढ़ी, बाबूलाल यादव पूर्व प्रमुख समेत बहुत से लोग मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*