जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने गैंगस्टर अपराधी को दबोचा, लूट के गैंग में था सक्रिय

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित व लूटेरा गैंग के सक्रिय सदस्य को सकलडीहा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अपराधी चोरी व लूट के मामले में वांछित था और इसके खिलाफ चंदौली व वाराणसी में 4 मुकदमें दर्ज हैं।
 

अलीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसके खिलाफ दर्ज हैं 4 मामले

दुलहीपुर का रहने वाला है अपराधी

 

चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के वांछित व लूटेरा गैंग के सक्रिय सदस्य को सकलडीहा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अपराधी चोरी व लूट के मामले में वांछित था और इसके खिलाफ चंदौली व वाराणसी में 4 मुकदमें दर्ज हैं।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पंजीकृत अभियोगों  के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या  26/24 धारा 3(1) उ.प्र.गिरोहबन्द एवम् समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम थाना अलीनगर जनपद चन्दौली से सम्बन्धित गिरोह के सक्रिय सदस्य वांछित अभियुक्त लालू गुप्ता पुत्र शिवनाथ शाह निवासी दुलहीपुर थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को मुखबिर की सूचना के आधार पर आज सकलडीहा तिराहा से गिरफ्तार किया गया है ।  गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।


आपराधिक इतिहास अभियुक्त  –


1. मुकदमा अपराध संख्या 99/22 धारा 392,411 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 280/21 धारा 307 भादवि  थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या 66/22 धारा 392,411 भादवि थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी 
4. मुकदमा अपराध संख्या  26/24 धारा 3(1) उ0प्र0गैंगेस्टर एक्ट थाना अलीनगर जनपद चन्दौली  

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, हेड कांस्टेबल गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश, कांस्टेबल धर्मेन्द्र यादव  सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*