जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे जंक्शन पर पकड़ा गया गांजा तस्कर, कई राज्यों में करता है सप्लाई

पकड़े गए अभियुक्त का नाम राम नरेश पाण्डेय पुत्र स्व. विष्णु भगवान पाण्डेय है। वह बिहार के ग्राम पुराना भोजपुर थाना डुमराव जिला बक्सर का रहने वाला है।
 

बिहार का रहने वाला है तस्कर

यूपी-दिेल्ली-पंजाब में करता था सप्लाई

रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने दबोचा

चंदौली जिले में  रेलवे अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा प्रसाद सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशन व सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी और लोकसभा चुनाव वर्ष-2024 के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गांजा की बरामदगी करने में सफलता मिली है।

 पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी, कुंवर प्रभात सिंह के पर्वेक्षण में सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू मय संयुक्त टीम के रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफॉर्म नं. 07/08 के पश्चिमी छोर पर लगे रेलवे स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड से करीब 30-35 कदम की दूरी पर पश्चिम की तरफ जीआरपी डीडीयू थाने से एक शातिर व्यक्ति को गाँजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

गांजा तस्कर के कब्जे से 9.354 किग्रा अवैध गाँजा बरामद करते हुए कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह झारखण्ड व बिहार प्रान्त के आस-पास के जिलों से अनजान व्यक्तियों से गाँजा खरीदकर ट्रेन के माध्यम में दिल्ली व पंजाब प्रान्त में ले जाकर उँचे दामों में बेचकर  धन अर्जित करता रहता है और उसी से परिवार चलाता है।

पकड़े गए अभियुक्त का नाम राम नरेश पाण्डेय पुत्र स्व. विष्णु भगवान पाण्डेय है। वह बिहार के ग्राम पुराना भोजपुर थाना डुमराव जिला बक्सर का रहने वाला है।

माल बरामदगी के आधार पर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 153/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत किया गया और मामले में कार्रवाई करके जेल भेज दिया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*