जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्वर्गीय गंजी प्रसाद की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या, लोगों ने पैतृक आवास पर दी श्रद्धांजलि

सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गंजी प्रसाद ने जनता के हित में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उनके कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
 

बौरी स्थित पूर्व सांसद रामकिशुन के आवास पर आयोजन

स्वर्गीय गंजी प्रसाद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई नेता

मनोज सिंह डब्लू समेत कई राजनेता पहुंचे आवास

चंदौली जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक गंजी प्रसाद की पुण्यतिथि शुक्रवार को बौरी स्थित पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के आवास पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू समेत कई राजनैतिक हस्तियों ने गंजी प्रसाद के चित्र पर श्रद्धा-सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके व्यक्तित्व व समाज को दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला।

इस दौरान सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय गंजी प्रसाद ने जनता के हित में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उनके कार्य आज भी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने देश व समाज के लिए जो योगदान दिया है उसे सदैव याद रखा जाएगा। वह एक उम्दा और संघर्षशील राजनेता भी रहे। जिन्होंने अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए मुगलसराय से निर्दल उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीत कर इस बात का प्रमाण दिया।

Ganji Prasad Death Anniversary

सपा नेता ने कहा कि स्वर्गीय गंजी प्रसाद ने कभी अपने आदर्शों व वसूलों से समझौता नहीं किया और जीवन पर्यंत समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम किया। आज वे हम सभी के बीच नहीं हैं लेकिन विचार आज भी प्रासंगिक हैं। पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि स्वर्गीय गंजी प्रसाद ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में इन्होंने देश की सेवा करने का काम किया था। इसके साथ ही मुगलसराय में जनता के हित व दुख दर्द में शामिल होकर इनकी लड़ाई लड़ने का काम किया है। आज हम सभी उनके पदचिह्नों पर चलकर उनके विचारों को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आज के युवाओं के उनके व्यक्तित्व से प्रेरित होकर देश व समाज हित में कार्य करने के लिए आगे आना चाहिए।

Ganji Prasad Death Anniversary

इस दौरान बौरी स्थित आवास पर भजन कीर्तन का आनंद लेने के साथ-साथ पूर्व सांसद रामकिशुन से राजनीतिक चर्चा भी की और आज के दौर में स्वर्गीय गंजी प्रसाद जैसे संघर्षशील नेता के जरूरत पर भी विचार विमर्श किया जो जिले के लोगों के लिए हमेशा सड़क पर उतर जाया करते थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*