सिलेंडर लीक होने से लगी आग, तहसील परिसर में मची अफरा तफरी, एसडीएम ने बैठाई जांच
चाट की दुकान में आग लगने से हड़कंप
आसपास के इलाके में मची अफरा तफरी
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पीडीडीयू नगर तहसील परिसर गेट के समीप स्थित एक चाट की दुकान में गुरुवार की दोपहर एलपीजी सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इससे तहसील परिसर सहित आसपास अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे फायरब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव निवासी पिंटू बिंद पीडीडीयू नगर तहसील गेट के समीप चाट की दुकान का संचालन करता है। गुरुवार को वह सिलेंडर से कोई सामग्री बना रहा था। इसी बीच सिलेंडर में लीकेज होने के कारण उसमें आग लग गई। इससे पहले कि दुकानदार आग बुझाने की कोशिश करता, आग ने भयानक रूप ले लिया। आग लगते ही वहां आसपास अफरा तफरी मच गई। सिलेंडर के ब्लास्ट होने की आशंका में तहसील परिसर में मौजूद अधिवक्ता व अन्य लोग सुरक्षित स्थान की ओर चले गए। आग की भयावहता देखकर किसी ने भी उसे बुझाने की जहमत नहीं उठाई। इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई।
इस दौरान सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसमें दुकानदार का हजारों का सामान जलकर बर्बाद हो गया।
इस संबंध में पीडीडीयू नगर एसडीएम आलोक कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर घरेलू या कमर्शियल था इसकी जांच कराई जाएगी। वही फायर ब्रिगेड के प्रभारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर टीम ने जाकर आग पर काबू पाया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*