गौरी गांव में 10 लाख की लागत से बनवा रहे हैं सड़क, विधायक रमेश जायसवाल ने जनता से कराया शुभारंभ
9.93 लाख की लागत से गांव की सड़क को मिलेगी नई पहचान
विधायक निधि से ग्रामीण विकास को मिल रही रफ्तार
महिलाओं ने किया सड़क निर्माण का शुभारंभ
चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड सदर अंतर्गत ग्राम सभा गौरी में सोमवार को 9 लाख 93 हजार रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस सड़क का निर्माण विधायक निधि से कराया जा रहा है। खास बात यह रही कि शिलान्यास खुद विधायक रमेश जायसवाल ने नहीं, बल्कि स्थानीय देवतुल्य महिलाओं और ग्रामीणों के हाथों कराया, जिससे क्षेत्रीय जनता में सम्मान और उत्साह की भावना देखने को मिली।

आपको बता दें कि शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए विधायक का आभार जताया और कहा कि यह पहली बार है जब किसी जनप्रतिनिधि ने जनता को इतना महत्व दिया है कि शिलान्यास भी उन्हीं के हाथों कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रमेश जायसवाल ने कहा कि जनता ही मेरी असली ताकत है। मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को थमने नहीं दूंगा। शासन स्तर पर मैं लगातार प्रयासरत हूं कि हर गांव और हर व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचे।
उन्होंने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि और जनता का रिश्ता केवल चुनावी नहीं बल्कि सेवाभाव से जुड़ा होना चाहिए। विधायक ने यह भरोसा दिलाया कि वे हर मोर्चे पर क्षेत्र के विकास को लेकर तत्पर रहेंगे।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान शिवकेश मौर्य, बृजेश मौर्य, राजन सिंह, सुरेश बीडीसी समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने गांव की इस बहुप्रतीक्षित सड़क को लेकर प्रसन्नता जताई और निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग की।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






