हृदयपुर गांव में प्रस्तावित अस्थाई गौशाला का विरोध, व्यायामशाला के पास बना रहे गौशाला
नियामताबाद विकासखंड के हृदयपुर गांव का मामला
बीडीओ व अफसरों ने किया जमीन का मुआयना
छोटे बच्चों को भी होगी परेशानी
ये है विरोध का असली कारण
चंदौली जिले के नियामताबाद विकासखंड के हृदयपुर गांव में प्रस्तावित और अस्थाई गौशाला का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है। गांव के लोगों का कहना है कि व्यायामशाला के पास अस्थाई गौशाला बनाने से युवाओं को खेलकूद और अपनी कसरत करने में काफी परेशानी होगी। इस दौरान मौके पर पहुंचे बीडीओ और पुलिसकर्मियों ने उनको समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश की।
जानकारी में बताया जा रहा है कि नियामताबाद विकासखंड के हृदयपुर गांव में निराश्रित जानवरों के लिए शासन के निर्देश पर अस्थायी गौशाला बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके लिए रविवार को राजस्व विभाग, विकास विभाग के अधिकारियों की टीम पुलिस पर लेकर हृदयपुर स्थित प्राथमिक पाठशाला के पास पहुंची। इस दौरान जब पुलिस व अफसरों को देखकर लोगों ने गौशाला के लिए जमीन के सेलेक्शन का विरोध किया और कहा कि व्यायामशाला के पास की ग्राम समाज की भूमि को इस काम के लिए लेना ठीक नहीं है। ग्रामीणों ने विरोध करते हुए कहा कि स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र के बगल में गौशाला का निर्माण अनुचित है। गौशाला को यहां से किस अन्य स्थान पर बनाया जाए। विद्यालय के पास गौशाला होने से बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं व्यायामशाला की जमीन पर कसरत करने वाले बच्चों को भी परेशानी होगी।
इसके बाद खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने लोगों को बताया कि फिलहाल यह अस्थाई गौशाला बनाने का प्रस्ताव है, जिसके लिए जमीन का जायजा लिया गया है। प्रस्तावित जमीन पर काफी संख्या में झाड़ झंखाड़ है। इसकी सफाई करके गौशाला के लिए उपयोग में लाने की योजना है। इस मौके पर पुलिस बल के जवानों में उप निरीक्षक जनक सिंह, लेखपाल राजकुमार सिंह, ग्राम प्रधान मनोज यादव, गोपाल, बनारसी, प्यारेलाल, बलवंत, मुलायम, गोविंदा इत्यादि लोग मौके पर भी मौजूद रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






