जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने किया दौरा, कई जगहों का औचक निरीक्षण

इस दौरान उन्होंने 3डी मॉडल का अवलोकन किया। महाप्रबंधक ने निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा पर पूरा करने का निर्देश दिया।
 

दीघा हाल्ट-सोनपुर-मुजफ्फरपुर-बेतिया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

मुजफ्फरपुर एवं बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के काम देखे

स्टेशन पुनर्विकास के निर्माण कार्यों की समीक्षा

भारतीय रेलवे में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा आज 16 जुलाई को दीघा हाल्ट-सोनपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-बेतिया रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया । इस दौरान महाप्रबंधक ने इस रेलखंड के रेलवे ट्रैक, रेल पुलों आदि का मुआयना किया।  महाप्रबंधक ने रेल ट्रैक के बेहतर रख-रखाव पर संतोष व्यक्त करते हुए मानसून के दौरान संरक्षित रेल परिचालन के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश भी दिये।

GM ECR Visit

बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा मुजफ्फरपुर जंक्शन पर चल रहे स्टेशन पुनर्विकास से संबंधित कार्यों की आरएलडीए के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।  इस दौरान उन्होंने 3डी मॉडल का अवलोकन किया।
महाप्रबंधक ने निर्माण कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा पर पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस होगा।

GM ECR Visit

 इस अवसर पर सोनपुर मंडल के रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

GM ECR Visit

इसके उपरांत महाप्रबंधक महोदय द्वारा बेतिया-नरकटियागंज रेलखंड पर प्रजापति हाल्ट के निकट समपार सं. 2बी/3ई पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई तथा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया ।

GM ECR Visit

निरीक्षण के अंतिम चरण में महाप्रबंधक महोदय बापूधाम मोतीहारी पहुंचे जहां उन्होंने बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के पुनर्विकास हेतु चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की । उन्होंने कार्य को समय पर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया । इस अवसर पर समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*