महाप्रबंधक ने किया पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कई निर्देश भी दिए गए।
बता दें कि महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह द्वारा आज पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन यार्ड सहित डीडीयू-सकलडीहा रेल खंड में ट्रैक सिस्टम का निरीक्षण कर संरक्षा से जुड़े पहलुओं का गहन निरीक्षण किया।
इसी क्रम में महाप्रबंधक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रयागराज की ओर जिवनाथपुर स्टेशन (उत्तर मध्य रेलवे) तक निरीक्षण यान द्वारा संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया गया । इसी क्रम में महाप्रबंधक ने डाउन रिसिविंग यार्ड एवं वहां वैगन परीक्षण का भी जायजा लिया।
महाप्रबंधक द्वारा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के हम्प यार्ड एवं वहां हम्प टावर से वैगन हंपिंग कार्य का भी निरीक्षण किया गया । इसी कड़ी में महाप्रबंधक ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए व्यासनगर (उत्तर रेलवे) से गंजख्वाजा तक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात महाप्रबंधक द्वारा रेल सुविधाओं एवं विकास कार्यों को लेकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय के सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक की गई, जिसमें उन्होंने अधिकारियों को यात्री सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता सहित मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*