जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रेलवे GM की मौजूदगी में लगाया गया ग्रैंड कैंप फायर, विजेता टीमों को मिला पुरस्कार

चंदौली जिले के पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय, हाजीपुर के तत्वावधान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट मैदान में 9 अप्रैल से स्काउट एवं गाइड की दूसरी राज्य रैली का आयोजन किया जा रहा है।
 

स्काउट एवं गाइड की द्वितीय राज्यस्तरीय रैली

कार्यक्रम के समापन सत्र पर भव्य आयोजन

डीडीयू मंडल को को मिला रैली के विजेता का पुरस्कार

चंदौली जिले के पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय, हाजीपुर के तत्वावधान में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट मैदान में 9 अप्रैल से स्काउट एवं गाइड की दूसरी राज्य रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम को रैली के समापन सत्र का आयोजन किया गया है।

बताते चलें कि महाप्रबंधक और मुख्य संरक्षक भारत स्काउट एवं गाइड, पूर्व मध्य रेल तरुण प्रकाश रैली के समापन सत्र के मुख्य अतिथि रहे। पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मीनाक्षी शर्मा विशिष्ट अतिथि रहीं। इस दौरान ग्रैंड कैंप फायर लगाया गया तथा प्रतिभागी टीमों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद महाप्रबंधक महोदय द्वारा रैली में प्रतिभागी टीमों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया। 

gram camp fire railway gm ddu indian

डीडीयू मंडल को रैली का विजेता तथा सोनपुर मंडल को उपविजेता शील्ड प्रदान किया गया। महाप्रबंधक द्वारा अपने संबोधन में विजेताओं सहित रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी का उत्साहवर्द्धन किया गया एवं रैली के सफल आयोजन हेतु उन्हें बधाई दी गई।

gram camp fire railway gm ddu indian

इस कार्यक्रम के दौरान प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक और मुख्य राज्य आयुक्त एसके प्रसाद के साथ पूर्व मध्य रेल मुख्यालय एवं डीडीयू मंडल के उच्चाधिकारी, महिला कल्याण संगठन की सदस्याएँ, कर्मचारी  यूनियन एवं एसोसिएशन के सदस्य तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी टीमों के सदस्य शामिल रहे।

gram camp fire railway gm ddu indian


आपको विदित हो कि इस राज्य रैली में पूर्व मध्य रेल के पांच मंडलों से छह जिला संघों डीडीयू , दानापुर, धनबाद, सोनपुर, समस्तीपुर तथा गड़हरा से स्काउट, गाइड, रोवर्स, रेंजर्स आदि की टीमें के 600 से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया। रैली के दौरान प्रतिभागी टीमों के बीच शारीरिक दक्षता प्रदर्शन, गायन, नृत्य, पेंटिंग, कलाकृति निर्माण, वेशभूषा, पोस्टर निर्माण, रंगोली निर्माण, प्रदर्शनी आदि संबंधी विभिन्न गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*