जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदाईत में लगा ग्राम चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ त्वरित समाधान

ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो खंड विकास कार्यालय से संपर्क कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
 

प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ ग्राम चौपाल कार्यक्रम

खंड विकास अधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

आवास, पेंशन, हैंडपंप रिबोर और शौचालय जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

चंदौली जिले में डीडीयू नगर के ब्लाक नियामताबाद के ग्राम सभा चंदाईत स्थित प्राथमिक पाठशाला के प्रांगण में ग्राम चौपाल प्रशासन आपके द्वार लगाया गया। ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को खुलकर खंड विकास अधिकारी से कहा जिसका वीडीओ द्वारा त्वरित निस्तारण भी किया गया।

Gram chaupal

आपको बता दें कि खंड विकास अधिकारी नियमताबाद शरद चंद्र शुक्ला ने ग्राम चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया, आवास पेंशन, वृद्धा पेंशन, हैंडपंप रिबोर, शौचालय के बारे में ग्रामीणों से सीधी वार्ता कर उनको योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा कि ग्राम प्रधान व सचिव के माध्यम से आप इन योजनाओं का लाभ ले सकते हैं यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या हो तो खंड विकास कार्यालय से संपर्क कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपने दायित्वों का बेहतर निर्वहन करना होगा लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

Gram chaupal

इस अवसर पर आईएसबी धर्मेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रधान राम आसरे सिंह, सचिव रुस्तम अली, रोजगार सेवक राजेश कुमार, सफाई कर्मी आशा सहित ग्रामीण सुनील कुमार ,राजेश, कलावती,आरती, संजना, रेनू, बिमला, रजिया बेगम आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*