जीआरपी एवं आरपीएफ की टीम ने 10 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, 428 लीटर शराब की बरामद

डीडीयू जंक्शन से 2.5 लाख की अवैध शराब जब्त
शराब तस्करी पर कसी गई नकेल
स्टेशन परिसर के सर्कुलर एरिया में छिपे थे तस्कर
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर स्थित आरपीएफ तथा जीआरपी के संयुक्त अभियान के क्रम में 10 शराब तस्कर व 428 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई जिसकी अनुमानित लागत 250210 रुपए बताई जा रही है। संबंधित मामले में जीआरपी द्वारा आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दसों शराब तस्करों को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।

बता दें कि शराब तस्करी को लेकर लगातार डीडीयू जंक्शन की हो रही किरकिरी को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए रेलवे स्टेशन के सर्कुलर एरिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व दिशा में पीपल के पेड़ के से पूर्व दिशा में जीआरपी डीडीयू से 10 अंतर राज्य शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर स्थानीय जीआरपी पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि सोनू राय पुत्र किशन राय दूसरा रंजीत कुमार पुत्र सहज प्रसाद तीसरा अभियुक्त ऋषि राजपूत राजेश कुमार चौथ राहुल कुमार चौधरी पुत्र स्वर्गीय संजय चौधरी पांचवां सत्यम कुमार सुबोध ,छठा राहुल कुमार विनोद पुत्र विनोद कुमार ,सातवां मनीष कुमार पुत्र मिथलेश कुमार शर्मा, आठवां राजकुमार पुत्र भरत प्रसाद ,नवा करण कुमार पुत्र नेपाली पासवान तथा दशा गोविंद कुमार पुत्र मनोज कुमार बिहार प्रांत की निवासी हैं। इनके 13 पिट्ठू बैग विभिन्न रंग के तथा 5 प्लास्टिक की भिन्न-भिन्न रंग की बोरी 5 झोला भिन्न-भिन्न तथा एक अड्डा ताली ट्रॉली बैग जिसमें 1110 पीस अंग्रेजी शराब 8:00 p.m बरामद की गई ।
इसके साथ ही साथ अन्य झूले एवं बोरी में देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई जो की विभिन्न कंपनियों की थी। जिसकी मात्रा 427.7 1 लीटर है जिसकी अनुमानित कीमत ₹250210 बताई जा रही है संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधि कार्यवाही की जा रही है। कहां जाता है कि यदि जीआरपी व आरपीएफ द्वारा ठान लिया जाए तो तस्करों की कमर तोड़ दी जा सकती है। जिसका नजर आज देखने को मिला।
बरामदगी टीम में सम्मिलित टीम में उप निरीक्षक संदीप कुमार राय, उप निरीक्षक मुकेश कुमार ,उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप निरीक्षक निशांत कुमार राय ,सहायक निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ,हेड कांस्टेबल दीपेंद्र कुमार मिश्रा , कांस्टेबल सनोज सिंह ,हेड कांस्टेबल समर सिंह ,हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार यादव , हेड कांस्टेबल मोहम्मद असगर जीआरपी हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार सिंह कांस्टेबल विनोद कुमार सरोज ,कांस्टेबल अशोक कुमार यादव, कांस्टेबल बबलू सीबीआई विंग ,कांस्टेबल श्री भगवत सिंह तथा कौशल रब्बानी सीबीआई संयुक्त टीम सम्मिलित रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*