जीआरपी ने कट्टा कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण, अपराधियों की गिरफ्तारी, बरामदा एवं आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टि गत अभियान लगातार चलाए जा रहा है। इसी क्रम में दिलदारनगर स्टेशन पर डीडीयू जीआरपी व दिलदार नगर चौकी इंचार्ज संयुक्त रूप से स्टेशन पर जांच कर रहे थे। जांच के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्थित टीन शेड के नीचे बने सीमेंटेड सीट पर एक युवक संदिग्ध हालात में बैठा हुआ था। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 315 का देसी तमंचा व एक कारतूस मिला।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे पकड़कर दिलदार नगर जीआरपी चौकी ले आई। पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश कुमार निवासी डिहरी थाना राजपुर जिला बक्सर बिहार बताया।
इस बाबत जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि युवक के पास से 15 बोर का एक देसी कट्टा व कारतूस मिला है। पूछताछ में मुकेश ने बताया कि वह बिहार से एक व्यक्ति से अवैध तमंचा खरीद कर शौक व रौब दिखाने के लिए अपने पास रखा था। पुलिस के जांच में मैं पकड़ा गया। अभियुक्त के गिरफ्तार होने पर निश्चित ही बढ़ती अवैध असलहों की तस्करी के अपराधों में कमी आएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*