जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

GRP को मिली बड़ी सफलता, ट्रेन यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी की पहचान साजन शेख के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी के पास से कुल 61 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
 

GRP-DDU को चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी

ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को बनाता था निशाना

लंबे समय से सक्रिय था चोर

पश्चिम बंगाल में करता था मोबाइल सप्लाई

चन्दौली जनपद की डीडीयू (पंडित दीन दयाल उपाध्याय) जीआरपी को चेकिंग के दौरान एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने ट्रेन यात्रियों से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साजन शेख के रूप में हुई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का निवासी बताया जा रहा है। आरोपी के पास से कुल 61 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनमें कई महंगे ब्रांडेड स्मार्टफोन और आईफोन भी शामिल हैं। बरामद मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।

आपको बता दें कि जीआरपी अधिकारियों के अनुसार, साजन शेख लम्बे समय से ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को निशाना बना रहा था। वह ट्रेनों में सफर करते वक्त यात्रियों की लापरवाही का फायदा उठाकर उनके मोबाइल चोरी कर लेता था और फिर इन मोबाइलों को पश्चिम बंगाल में सप्लाई करता था। चोर का नेटवर्क काफी संगठित बताया जा रहा है, जिसकी कड़ियों को जोड़ने में जीआरपी की टीम जुटी हुई है।

arrested chor

बताते चलें कि डीडीयू जीआरपी की टीम ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत जब GTR ब्रिज के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखा तो तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोबाइल चोरी की बात कबूल की और बताया कि वह लंबे समय से इस काम में लिप्त है।

arrested chor

फिलहाल जीआरपी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। इस कामयाबी को लेकर जीआरपी की टीम की सराहना की जा रही है।

arrested chor

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*