जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

GRP DDU का सघन चेकिंग अभियान, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वस्तुओं की हुई जांच

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के जीआरपी पुलिस द्वारा रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वस्तु एवं वस्तुओ की जांच की गई।
 

जीआरपी पुलिस फोर्स को देखकर यात्रा में यात्रियों में मची हड़कंप

पुलिस फोर्स ने यार्ड व प्लेटफार्म पर चलाया सघन चेकिंग अभियान

चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन के आसपास क्षेत्र में जीआरपी पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और प्लेटफॉर्म सहित अन्य संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग भी की गई।

 बता दें कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के जीआरपी पुलिस द्वारा रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध वस्तु एवं वस्तुओ की जांच की गई। इसके साथ ही साथ डीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म पर एवं ट्रेनों में जांच कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई।

Grp ddu checking

 इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि कानून व्यवस्था एवं संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के लिए यह रूटिंग चेकिंग अभियान किया गया ।जिसमें यार्ड तथा स्टेशन वह ट्रेनों में संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटित हो ।वहीं उन्होंने यह भी कहा कि बिहार जाने वाली ट्रेनों में शराब तस्करी को देखते हुए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ताकि तस्करों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो सके।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*