जीआरपी ने बांटे यात्रियों के गायब हुए 142 मोबाइल, दो चोर भी हो गए गिरफ्तार

खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश जारी
जीआरपी ने खोजकर लौटाए 142 मोबाइल फोन
लगभग 30 लाख रुपये के फोन पाकर खुश हो गए रेलयात्री
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में ट्रेन यात्रा के दौरान खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश में जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है। जीआरपी डीडीयू ने अभियान चलाकर कुल 142 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है। इन मोबाइलों को उनके असली मालिकों को पहचान कर शनिवार को सुपुर्द किया गया, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस लिया।

बताते चलें कि रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे श्रीप्रकाश डी, पुलिस उपमहानिरीक्षक राहुल राज और एसएसपी रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सक्रिय कार्रवाई की गई।

शनिवार को पीडीडीयू जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक और दो के पश्चिमी छोर पर स्थित शहीद बाबा मजार के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके पास से छह चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने ट्रेनों और स्टेशन परिसर में यात्रियों का सामान चोरी करने की बात कबूल की है।
इन गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस्लामपुर मवई खुर्द थाना अलीनगर निवासी जसीम दुर्रानी और फत्तेपुर दिलदारनगर गाजीपुर निवासी मोहर्रम अहमद के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस मोबाइल बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, एसआई संदीप कुमार राय, सर्विलांस प्रभारी राधामोहन द्विवेदी, आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत, एसआई श्रीकांत मौर्य, आरपीएफ एसआई सुनील कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*