आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने कुंभ मेला यात्रियों की दिन भर की मदद

मकर संक्रांति एवं कुंभ मेले के श्रद्धालुओं का सहयोग
मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए डीडीयू जंक्शन पर सुविधा
स्टेशन पर जुटे रहे आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही
चंदौली जिले के डीडीयू जंक्शन पर मकर संक्रांति एवं महाकुंभ के स्नान को देखते हुए डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ को देखकर जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों द्वारा यात्रियों को सकुशल गंतव्य स्थान पर भेजने की कार्यवाही की गई।
बता दें कि कुंभ 2025 को देखते हुए लगातार रेल द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें सकुशल ट्रेनों में बैठकर गंतव्य स्थान तक भेजने का कार्य किये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ताकि यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी के जवानों के साथ-साथ रेल के अधिकारी इस कार्यों में लगे रहे और महिलाओं एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों को ट्रेन में बैठकर कुंभ स्नान एवं अन्य जगह पर भेजने का कार्य बखूबी किया जा रहा है।
इस संबंध में जीआरपी प्रभारी ने बताया कि मकर संक्रांति एवं कुंभ मेले में जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए महिलाओं पुरुषों के साथ-साथ अन्य यात्रियों को सकुशल ट्रेनों में चढ़ने का जीआरपी के जवान व खूब काम कर रहे हैं।
वहीं इस संबंध में आरपीएफ के प्रभारी ने बताया कि आरपीएफ के जवानों के माध्यम से सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की सुविधा न हो इसके लिए लगातार जवानों द्वारा लोगों को सतर्क करने तथा ट्रेनों से की जाए। इसकी भी जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है। जिसके लिए आरपीएफ के जवान प्लेटफार्म पर 24 घंटे घूमते हुए यात्रियों को जागरुक कर रहे हैं।
अब देखना है कि आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की मेहनत कितना रंग लाती है। इस कार्यों से यात्रियों को कितन मदद होती है । लोगों की यात्रा किस प्रकार सुविधाजनक होती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*