GST को लेकर सेमिनार, व्यापारियों से की गयी अपील
अग्रवाल सेवा संस्थान में शुक्रवार को मेगा सेमिनार का हुआ आयोजन
GST पंजीयन के लिए व्यापारियो को किया गया प्रेरित
इस दौरान जीएसटी विभाग के अधिकारी ज्वाइंट कमिश्नर (कार्यपालक) अरूण कुमार गौतम ने जीएसटी के तहत वर्ष 2017-18 से लेकर वर्ष 2019-20 तक पारित आदेश के विरूद्ध व्याज व अर्थ दण्ड के संबंध में एमनेस्टी स्कीम के बारे में विस्तार से व्यापारी को अवगत कराया। सेमिनार में डिप्टी कमिश्नर रामसिंह यादव, विनोद कुमार शर्मा, असिस्टेंट कमिश्नर श्रीधर त्रिपाठी, विवेक कुमार, सहित अन्य अधिकारियों ने व्यापारियों को पंजीयन करने के लिए प्रेरित किया। व्यापारी प्रतिनिधि मंडल ने व्यापार संचालन में जीएसटी के तहत आने वाली समस्याओं के बारे में बताया।
व्यापारियों ने कहा कि अगर जीएसटी में सुधार नहीं किया गया तो पंजीयन की संख्या बढ़ाने की बजाय घट सकती है। मोहित बगड़िया ने कहा कि जब तक जीएसटी की खामियों में सुधार नहीं होगा तब तक व्यापारी अनावश्यक परेशान रहेंगे।
इस मौके पर हरिओम शरण श्रीवास्तव, चंद्रेश्वर जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, लक्ष्मीकांत मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*