मुगलसराय के छड़ व्यवसायी की दुकान व गोदाम पर छापेमारी, पकड़ी गयी लाखों की टैक्स चोरी
छड़ व्यवसायी के दो ठिकानों पर छापा
बृहस्पतिवार को जीएसटी की एसआईबी टीम ने छापा मारा
दस्तावेज जब्त करके ले गयी है टीम
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे नगर के एक छड़ व्यवसायी के दो ठिकानों पर बृहस्पतिवार को जीएसटी की एसआईबी टीम ने छापा मारा। छह घंटे तक चली जांच में टीम ने लगभग पांच लाख रुपए जीएसटी चोरी का मामला पकड़ने की खबर आयी है। साथ ही साथ बंद हुई फर्मों से खरीदारी का मामला भी सामने आया आया है। इसके अलावा स्टॉक को चेक करने पर 11 लाख का ज्यादा माल बरामद हुआ। टैक्स चोरी पकड़ में आने के बाद कई कागजात जब्त कर टीम वाराणसी रवाना हो गई।
बताया जा रहा है कि जीएसटी अपर आयुक्त ग्रेड 2 एनपी सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर अनिल सिंह के निर्देश पर जीएसटी एसआईबी की टीम बृहस्पतिवार को दिन में दोपहर में दो बजे नगर के नई बस्ती स्थित एक व्यवसायी के कार्यालय पहुंची। टीम ने यहां रखे सभी दस्तावेज जब्त कर लिए। व्यवसायी से पूछताछ के बाद टीम उसके नियामताबाद के पास मड़ाई में स्थित गोदाम पहुंची। टीम ने स्टॉक रजिस्टर और मौके पर रखे छड़ का मिलान किया। इस दौरान लगभग 11 लाख रुपये से अधिक का स्टॉक रजिस्टर में दर्ज मिला।
इस दौरान जांच में टीम ने पाया कि काफी मात्रा में उन फर्मों से छह की खरीद की गई है, जो पहले बंद हो चुकी चुकी हैं। टीम ने लगभग पांच लाख रुपए जीएसटी की चोरी पकड़ी। छह घंटे तक चली जांच के बाद रात करीब आठ बजे टीम दस्तावेज लेकर वाराणसी रवाना हो गई।
वहीं टीम में डिप्टी कमिश्नर अरविंद कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक सेठ, मारुति नंदन और अजय भर्ती शामिल थे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






