जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय के गुरुद्वारे में मनाया गया प्रकाश पर्व, गुरुनानक देव के 554वें प्रकाश पर्व पर आयोजन

मुगलसराय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब सभा व सिख समुदाय की ओर से श्रद्धालुओं ने बड़ी ही श्रद्धा और विश्वास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान लोगों ने धर्मशाला रोड पर शीश नवाते हुए गुरु का आशीर्वाद लेकर प्रसाद के ग्रहण किया।
 

मुगलसराय स्थित गुरुद्वारा कमेटी का आयोजन

कई इलाके के लोगों ने की शिरकत

दिनभर चला कीर्तन व लंगर

चंदौली जिले के मुगलसराय स्थित गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने जीटी रोड पर स्थित गुरुद्वारे में सिख समुदाय के साथ-साथ अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर गुरु नानक देव जी महाराज का 554 वां प्रकाश पर्व मनाया। इस दौरान जिले के साथ-साथ अन्य जगहों के लोगों ने भी दर्शन करके लंगर खाया।

 इस दौरान मुगलसराय गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह साहब सभा व सिख समुदाय की ओर से श्रद्धालुओं ने बड़ी ही श्रद्धा और विश्वास के साथ कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान लोगों ने धर्मशाला रोड पर शीश नवाते हुए गुरु का आशीर्वाद लेकर प्रसाद के ग्रहण किया।

 बताया जा रहा है कि इस दौरान पंजाब प्रांत के गुरदासपुर से पधारे रागी जत्था भाई कमलप्रीत सिंह घुम्मन ने अपने शबद व गुरुबानी और कीर्तनों से संगत को निहाल किया। वहीं हुजूरी रागी जत्था भाई परमजीत सिंह और ज्ञानी अमरजीत सिंह, प्रभजोत सिंह ने कथा व कीर्तन से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

 आपको बता दें कि प्रकाश पर्व के पहले भी कई दिनों से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे थे। नित्य पत्र प्रभात फेरी निकाली गई और निशान साहब का चोला भी बदल गया। इसके बाद गुरु पर्व का आयोजन किया गया, जो सुबह से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान गुरु का अटूट लंगर भी चला रहा है, जिसके दौरान लगभग हजारों लोगों में लंगर में प्रसाद चखा।

 आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय)  के साथ-साथ चंदौली, सैयदराजा, चकिया और पड़ोसी जिले मिर्जापुर से भी लोगों ने आकर यहां प्रकाश पर्व के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सहयोग किया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*