जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ओड़वार में दलित युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

मौत की सूचना मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने और कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
 

ओड़वार गांव में 10 दिन पहले हुयी थी मारपीट

गंभीर रूप से घायल भगत कुमार की रविवार को मौत

पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा

चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओड़वार गांव में दस दिन पहले मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए युवक भगत कुमार (30) की मौत के बाद रविवार को दलित बस्ती के लोगों ने जमकर बवाल काटा। नाराज ग्रामीण शव को रिक्शा ट्रॉली में रखकर कोतवाली की ओर कूच करने लगे। पुलिस ने रास्ते में रोका और हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीण कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

death odwar village

बताया जा रहा है कि 19 जून को गांव के कुछ युवकों का एक गोलगप्पा विक्रेता से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान भगत कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो मनबढ़ युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उसे घर ले आए, जहां रविवार की शाम उसकी मौत हो गई।

death odwar village

मौत की सूचना मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने और कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। शव को कोतवाली ले जाकर धरना देने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। इस दौरान सीओ और कोतवाल ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में ले लिया।

death odwar village

पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण कोतवाली पर जुट गए और घेराव किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम मुगलसराय और कोतवाल गगनराज सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक के भाई संतोष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ओड़वार गांव के प्रमोद कुमार और शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*