ओड़वार में दलित युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

ओड़वार गांव में 10 दिन पहले हुयी थी मारपीट
गंभीर रूप से घायल भगत कुमार की रविवार को मौत
पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओड़वार गांव में दस दिन पहले मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए युवक भगत कुमार (30) की मौत के बाद रविवार को दलित बस्ती के लोगों ने जमकर बवाल काटा। नाराज ग्रामीण शव को रिक्शा ट्रॉली में रखकर कोतवाली की ओर कूच करने लगे। पुलिस ने रास्ते में रोका और हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस कार्रवाई से आक्रोशित ग्रामीण कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

बताया जा रहा है कि 19 जून को गांव के कुछ युवकों का एक गोलगप्पा विक्रेता से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान भगत कुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो मनबढ़ युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उसे घर ले आए, जहां रविवार की शाम उसकी मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही गांव में तनाव फैल गया। परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने और कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। शव को कोतवाली ले जाकर धरना देने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने रास्ते में उन्हें रोक लिया। इस दौरान सीओ और कोतवाल ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ग्रामीण कोतवाली पर जुट गए और घेराव किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम मुगलसराय और कोतवाल गगनराज सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक के भाई संतोष कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ओड़वार गांव के प्रमोद कुमार और शिवम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल गगनराज सिंह ने बताया कि शिवम को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*