जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार और ऑटो की टक्कर में दो लोग घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने इंडियन ऑयल डिपो पर किया हंगामा ​​​​​​​

अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन आयल डिपो के समीप जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह कार व ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने दोनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।
 

कार व ऑटो की टक्कर

दो लोग गंभीर रूप से घायल

इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती

रोड एक्सीडेंट में आक्रोर्षित लोगों ने डिपो के गेट पर किया हंगामा व प्रदर्शन

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के इंडियन आयल डिपो के समीप जीटी रोड पर मंगलवार की सुबह कार व ऑटो की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने दोनों घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। वही इस रोड एक्सीडेंट में आक्रोर्षित लोगों ने डिपो के गेट पर पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया।जिसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया।


बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 बिछड़ी निवासी नरेश सोनकर 35 वर्षीय अपनी पत्नी दुलारी देवी के साथ पड़ाव स्थित एक मठ पर ऑटो से जा रहे थे वापस लौटते समय जैसे ही इंडियन ऑयल डिपो अलीनगर के पास पहुंचे तभी डिपो के ही सुरक्षा अधिकारी क्रुणाल वह एसएनडी इंचार्ज शोएब अहमद के साथ पहुंच कर तेज रफ्तार में अपनी कार को मोड रहा था जिससे कार और ऑटो से टकरा गई ऑटो में सवार दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में लोगों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 

वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने कार्यवाही की मांग को लेकर पूर्व सभासद राजा राम सोनकर के नेतृत्व में इंडियन ऑयल डिपो के गेट पर पहुंचेकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया । जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझाया बुझाया और मामले को शांत कराया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*