हर घर तिरंगा का अभियान जारी, चकिया तिराहे से मुगलसराय तक निकली यात्रा
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर तिरंगा यात्रा
आजादी का जश्न पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में पुलिस के जवान हुए सम्मिलित
चंदौली जिले में 78वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को सीओ राजेश कुमार राय के नेतृत्व में आजादी का जश्न मानने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो चकिया तिराहा से प्रारम्भ होकर कस्बा मुगलसराय में आकर सम्पन्न हुई।
बताया जा रहा है कि तिरंगा यात्रा के जरिए संदेश दिया गया कि तिरंगा हमारे देश की आनबान और शान है और इसकी शान को हमेशा कायम रखेंगे। इस दौरान पुलिस कर्मी तिरंगा लेकर सड़कों पर कतारबद्ध तरीके से चल रहे थे।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, टीआई सुरेन्द्र यादव, प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद मिश्रा, थानाध्यक्ष महिला थाना प्रियंका सिंह, प्रभारी एंटी रोमियो टीम निरीक्षक अरविन्द यादव व भारी संख्या में थाना अलीनगर, थाना मुगलसराय व महिला थानें के पुलिसकर्मी सम्मिलित हुए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*