जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नाबालिग को भगाने के मामले में हरिशचन्द्र अरेस्ट, रेप करने का भी है आरोप

 हरि उर्फ हरिशचन्द्र पुत्र दाऊ उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम इसहुल थाना चकिया  जनपद चंदौली को मुखबिर की सूचना के आधार पर इंडियन इस्टीट्यूड मोड भोपाली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । 
 

लड़की को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला

वांछित को मुगलसराय पुलिस ने दबोच कर भेजा जेल

परिजनों ने दर्ज कराया था मुकदमा

चंदौली जिले के थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। तथा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताते चले कि पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार के निर्देश के अनुसार प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  मुक़दमा अपराध संख्या - 95/24  धारा 363/366/376 भारतीय दंड विधान व ¾  पाक्सो अधिनियम थाना मुगलसराय में वांछित अभियुक्त हरि उर्फ हरिशचन्द्र पुत्र दाऊ उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम इसहुल थाना चकिया  जनपद चंदौली को मुखबिर की सूचना के आधार पर इंडियन इस्टीट्यूड मोड भोपाली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया ।  गिरफ्तारी के आधार पर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, सहित निरीक्षक चन्द्रकेश शर्मा, कांस्टेबल पंकज यादव, कांस्टेबल मनोज यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*