जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिहार PCS-J की परीक्षा में हर्षिता सिंह ने किया टॉप, परिवार व पड़ोस में जश्न का माहौल ​​​​​​​

मुगलसराय कोतवाली रविनगर निवासी हर्षिता सिंह ने बिहार पीसीएस-जे में टॉप करके पहला रैंक हासिल की। पीसीएस-जे के परिणाम आने के बाद से हर्षिता के घर पर खुशी का माहौल है।

 

बिहार पीसीएस-जे में हर्षिता सिंह ने किया टॉप

विधायक रमेश जायसवाल ने बधाई में 2 लाख का दिया तोहफा 

चंदौली के मुगलसराय कोतवाली रविनगर निवासी हर्षिता सिंह ने बिहार पीसीएस-जे में टॉप करके पहला रैंक हासिल की। पीसीएस-जे के परिणाम आने के बाद से हर्षिता के घर पर खुशी का माहौल है। जैसे ही इसकी जानकारी मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को हुई, उन्होंने हर्षिता घर जाकर बधाई दी। साथ ही हर्षिता की सफलता पर 2 लाख की लागत से चौराहे पर  हाई मास्ट लगाने का घोषणा किया।

इंदौर से की एलएलएम की पढ़ाई

आपको बता दे की रविनगर निवासी हर्षिता सिंह पढ़ाई की शुरुआत मुगलसराय के एसजी पब्लिक स्कूल से पांच तक पूरी की। इसके बाद मुगलसराय के सनबीम स्कूल से 12 तक पढ़ाई की। इसके बाद पटियाला से एलएलबी से ग्रेजुएशन तथा इंदौर से एलएलएम की पढ़ाई पूरी की। फिर प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने सफलता के लिए पढ़ाई करने के लिए दिन और रात मेहनत करती रही। फिर बिहार लोक सेवा आयोग सैनिक न्यायाधीश के पदों पर नियुक्ति के लिए न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया, जिसमें हर्षिता ने पहला स्थान प्राप्त किया। पीसीएस -जे के पहला रैंक  आने के बाद हर्षिता के घर पर रिश्तेदार और पड़ोसी के लोग  मिठाई खिलाकर बधाई दी। जैसे ही इसकी जानकारी मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल को हुई। उन्होंने  हर्षिता सिंह के घर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दिए।

Harshita Singh x


 इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने कहा की हर्षिता जिला ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है, विधायक ने कहां की 2 लाख की लागत की हर्षिता सिंह के घर के सामने चौराहे पर हाई मास्ट लगाने का घोषणा किया।

जब मुगलसराय विधायक हर्षिता सिंह से पूछे आगे आपका क्या उद्देश्य है करने का हर्षिता सिंह ने बताया कि मेरा उद्देश्य पीड़ितों को तुरंत न्याय दिलाना है इस सफलता से प्रफुल्लित हर्षिता ने कहा कि ईश्वर की अनुकंपा माता-पिता गुरुजनों के आशीर्वाद और मित्रों के सहयोग से मेरे सपने सच हुए हैं अब न्यायिक सेवा से जुड़कर समाज के शोषितों और पीड़ितों को न्याय दिलाकर अपने सपनों को साकार करूंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*