नियामताबाद में पियर लीडर्स के लिए स्वास्थ्य प्रशिक्षण और अध्ययन भ्रमण का सफल आयोजन

पाँच चयनित ग्रामों की 35 पियर लीडर्स ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
मैक्सवेल इंस्टीट्यूट में स्वास्थ्य जागरूकता का मिला व्यावहारिक प्रशिक्षण
प्रजनन संक्रमण और यौन रोगों पर विशेषज्ञों ने दी गंभीर चेतावनी
चंदौली जिले के नियामताबाद में वेलस्पन फाउंडेशन एवं समर्पण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में नियमताबाद प्रखंड के चयनित पांच ग्रामों, चन्दरखाँ, गौरी, गुवास, जगदीशपुर उर्फ भटरिया एवं सरने की पियर लीडर्स हेतु एक दिवसीय अध्ययन भ्रमण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कुल 35 पियर लीडर्स एवं संस्था के कार्यकर्ताओं ने हिनौता जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस का भ्रमण किया एवं विविध स्वास्थ्य विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के निदेशक डॉ. के.एन. पांडे, प्रबंधक डॉ. एस.एन. पांडे, प्राचार्या आर. प्रमिला, उप-प्राचार्य गौरव तिवारी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। प्रशिक्षक पूजा पाल ने पियर लीडर्स को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन, कुपोषण एवं एनीमिया के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

वहीं श्रुति पांडे ने प्रजनन मार्ग संक्रमण तथा यौन संचारित रोगों पर गंभीरतापूर्वक प्रकाश डाला। आकांक्षा यादव ने माहवारी के दौरान आवश्यक स्वच्छता उपायों पर मार्गदर्शन दिया, जबकि सपना चौबे एवं मानसी राय ने बताया कि ये स्वास्थ्य समस्याएँ देखने में सामान्य प्रतीत होती हैं, किंतु समय पर ध्यान न देने पर ये गंभीर रूप धारण कर सकती हैं।वेलस्पन फाउंडेशन के नितिन कुमार गुप्ता ने महिलाओं एवं किशोरियों के अधिकारों तथा सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
समर्पण संस्था के परियोजना समन्वयक रितेश कुमार सिंह ने बताया कि चयनित पांच ग्रामों में वेल स्वास्थ्य एवं वेल नेतृत्व परियोजना के अंतर्गत शीला, पूनम, सावित्री, पुष्पा सोनी एवं मीणा जैसी स्थानीय महिलाओं के माध्यम से निरंतर कार्य किया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम स्वरूप अब समुदाय में व्यवहारिक परिवर्तन एवं नेतृत्व क्षमता का विकास स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार, रीता देवी, सुनीता देवी, आरती कुमारी, सविता चौहान, प्रेमलता चौहान, गुड़िया कौशिक, संजू, पूनम, अनीता सहित कुल 35 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*