जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इन होली स्पेशल ट्रेन में करवा लीजिए रिजर्वेशन : 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों से लाखों यात्रियों को मिलेगी राहत

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। ताकि यात्रियों की भीड़ को गंतव्य तक भेजा सकें।
 

DDUजंक्शन से गुजरेंगी अधिकांश होली स्पेशल ट्रेनें

होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन से मिलेगी राहत

होली एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर हो रहा है ट्रेनों का संचालन

इन ट्रेनों में खाली मिलेंगी सीटें

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेल प्रशासन 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करेगा। ताकि यात्रियों की भीड़ को गंतव्य तक भेजा सकें। इस दौरान पीडीडीयू जंक्शन से अधिकांश ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।

आपको बता दें कि नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 20 मार्च तक (प्रत्येक सोमवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन) नई दिल्ली से पटना के लिए रवाना होगी। उदयपुर सिटी-पटना उदयपुर सिटी स्पेशल 11, 18 और 25 मार्च को उदयपुर सिटी से और पटना-उदयपुर सिटी स्पेशल 13, 20 एवं 27 मार्च को पटना से रवाना होगी।

बताते चलें कि उदयपुर सिटी-फारबिसगंज-उदयपुर सिटी स्पेशल 11 और 18 मार्च को उदयपुर सिटी से रवाना होगी। मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल 17 मार्च को मालदा टाउन से आनंद विहार के लिए रवाना होगी। 18 मार्च को आनंद विहार से रवाना होगी। मालदा टाउन-दिल्ली मालदा टाउन स्पेशल 15 एवं 18 मार्च मालदा टाउन से और 16 एवं 19 मार्च को दिल्ली से रवाना होगी। लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 10, 15 एवं 17 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से और 11, 16 एवं 18 मार्च को दानापुर से रवाना होगी।

पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल 10, 14 एवं 17 मार्च को पुणे से दानापुर के लिए और 12, 16 एवं 19 मार्च को दानापुर से रवाना होगी। मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन होली स्पेशल 21 मार्च को मालदा टाउन से पुणे के लिए और 23 मार्च को पुणे से रवाना होकर मालदा टाउन पहुंचेगी। मालदा टाउन-उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल 16 एवं 22 मार्च को मालदा टाउन से उधना रवाना होगी और 18 एवं 24 मार्च को उधना से मालदा टाउन के लिए रवाना होगी। लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल 11 एवं 18 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से समस्तीपुर के लिए रवाना होगी। 12 एवं 19 मार्च को समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। रक्सौल-लोकमान्य तिलक-रक्सौल स्पेशल 18 मार्च को रक्सौल से और 20 मार्च को लोकमान्य तिलक से रक्सौल के लिए रवाना होगी। हावड़ा-आनंद विहार-हावड़ा होली स्पेशल 16, 20 एवं 24 मार्च को हावड़ा से आनंद विहार के लिए और 08, 18, 22 एवं 26 मार्च को आनंद विहार से रवाना होकर हावड़ा पहुंचेगी।


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*