जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली के बाद स्टेशनों और ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पीडीडीयू जंक्शन पर होली समाप्त होते ही यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों को अब काम जाने की चिंता सताने लगी है। इस दौरान महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ दिखी।
 

पीडीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़,

महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में खचाखच भीड़

आरक्षित सीट मिलना हुआ मुश्किल

नौकरी पर लौटने वाले यात्री हो रहे परेशान

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में पीडीडीयू जंक्शन पर होली समाप्त होते ही यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों को अब काम जाने की चिंता सताने लगी है। इस दौरान महानगरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ दिखी। वही अप की ट्रेनों में फिलहाल आरक्षित सीट मिलना मुश्किल हो गया। लोगों को अक्सर ऐसी समस्याओं से जूझना पड़ता है। 

आपको बता दें कि स्टेशन पर भीड़ को देखते हुए जीआरपी, आरपीएफ और विभागीय कर्मचारी जगह-जगह चक्रमण करते दिखे। होली त्योहार समाप्त होते ही लोग महानगरों की रवाना होने लगे है। ताकि अपने काम पर लौट सकें। इस दौरान महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा आदि प्रांतों की ओर जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ दिखी। वही महानगरों की ओर जाने वाली अप की मगध, पूर्वा, संघमित्रा, महानंदा, श्रमजीवी, हिमगिरी, सभी राजधानी, कालका मेल, निलांचल, सीमांचल, अजमेर सियालदह, पंजाब मेल, हावड़ा अमृतसर, दून एक्सप्रेस, विक्रमशिला, गरीब रथ, नार्थ ईस्ट, ब्रह्मपुत्र मेल, पूणे पटना, लोकामान्य तिलक आदि ट्रेनों में फिलहाल आरक्षित सीट मिलना मुशकिल दिख रहा है। 

इस दौरान यात्री आरक्षण काउंटर पर तत्काल टिकट के लिए घंटों खड़े रह रहे है। ताकि कनफर्म टिकट मिल सके और आराम से गंतव्य को रवाना हो सकें। स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए जीआरपी कोतवाल सुनील कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत मय फोर्स चक्रमण करते रहे। इसके अलावा यात्रियों को ट्रेनों में सवार कराते रहे। इस दौरान जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा गया।

आवागमन वाले रास्ते किए गए वनवे

पीडीडीयू जंक्शन पर संभावित भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन वनवे कर दिया है। ताकि स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति न बनने पाये। इसके अलग यात्री हाल से लेकर फुट ओवरब्रिज तक बैरिकेटिंग कर वनवे कर दिया गया। जहां सुरक्षाकर्मी नजर बनाये हुए है। ताकि निर्धारित जगहों से यात्री आवागमन कर सकें।

बेटिकट यात्रियों के प्रवेश वर्जित

पीडीडीयू जंक्शन पर भीड़ को राकने के लिए रेल प्रशासन बेटिकट यात्रियों के आने जाने पर रोक लगा दिया है। इस दौरान स्टेशन के मुख्य भवन गेट पर चलटिकट परीक्षक बगैर टिकट लिये यात्रियों को बाहर का रास्ता दिखा दे रहे है। इसके अलावा पार्सल गेट बंद कर दिया गया है। ताकि यात्री मात्र मुख्य गेट से आवागमन कर सकें। ताकि प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित किया जा सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*