जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ का होली मिलन समारोह, दी गयी सभी लोगों को बधाई

भक्त प्रहलाद की श्रद्धा व भक्ति आप लोग अपने मन में स्थापित करें और सच्चे मन से राष्ट्र समाज व अखबार वितरक भाइयों की सेवा करें आने वाले दिनों में आपको हर एक अधिकार प्राप्त होगा।
 

लाल बहादुर शास्त्री पार्क और अखबार सेंटर पर हुआ आयोजन

अबीर-गुलाल लगाकर मनाया गया पर्व

होली मिलन समारोह में दिखा उल्लास

चंदौली जिले के मुगलसराय में भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ का होली मिलन समारोह लाल बहादुर शास्त्री पार्क व अखबार सेंटर पर संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि समरनाथ सिंह यादव एडवोकेट राष्ट्रीय लोकदल काशी प्रांत अध्यक्ष थे। संघ के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार शर्मा ने लोगों को माल्यार्पण अबीर गुलाल माथे पर लगाकर गले मिलकर भारतीय परंपरा के साथ मनाया।

मुख्य अतिथि समर नाथ सिंह यादव एडवोकेट ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली एक ऐसा पवित्र त्यौहार है जो दुश्मनों को भी गले लगा लेता है सत्य का विजय दिलाता है असत्य जलकर भस्म हो जाता है होली प्रेम सौहार्द उल्लास का पर्व है।

संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि भक्त प्रहलाद की श्रद्धा व भक्ति आप लोग अपने मन में स्थापित करें और सच्चे मन से राष्ट्र समाज व अखबार वितरक भाइयों की सेवा करें आने वाले दिनों में आपको हर एक अधिकार प्राप्त होगा। 12 सूत्री मांग पत्र लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को हमारे प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान ने गोरखपुर में मिलकर दे दिया है। जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि होली का पवित्र त्यौहार है जो सभी बुराइयों को दूर कर लोगों को गले लगाने का कार्य करता है।

इस अवसर पर समरनाथ सिंह यादव, एडवोकेट भागवत नारायण चौरसिया, शिवकुमार पटेल, विजय जायसवाल, धर्मेंद्र कुशवाहा, अमित कुमार शर्मा, रमाकांत पांडे, डॉ अंजनी पांडे, एडवोकेट मनोज पटेल, विमलेश पाठक, अजीत शर्मा, मदन यादव, रमेश पटेल, अरविंद बाढू, राम बच्चन, राम उमराव, राम विशेश्वर, कुलवंत विश्वकर्मा, नीरज पांडे, राजेश सिंह, संजय सिंह, बृजेश निगम थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub