जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ का होली मिलन समारोह, योगी से बड़ी है उम्मीद

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि भक्त प्रहलाद की श्रद्धा शक्ति की शक्ति आप लोग अपने मन में स्थापित करें और सच्चे मनसे राष्ट्र समाज वह पत्र वितरक भाइयों की सेवा करें। यह होली का पवित्र त्यौहार है।
 

12 सूत्रीय मांगों पर सरकार कर रही है मंथन

समाचार पत्र विक्रेताओं की झोली भरने की उम्मीद

योगी आदित्यनाथ से सबको है उम्मीद



चंदौली जिले के मुगलसराय के लाल बहादुर शास्त्री पार्क में विजय जायसवाल के अध्यक्षता में और प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया के संचालन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम श्रेष्ठ पासवान व विशिष्ट अतिथि गोरखपुर के वरिष्ठ वितरक नेता नरसिंह मिश्रा रहे। सभी लोगों ने माल्यार्पण करने के बाद एक दूसरे को अबीर गुलाल माथे पर लगा कर रीति रिवाज वाली गुजिया मिठाई खिलायी। 

मुख्य अतिथि राम श्रेष्ठ पासवान ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार है, जो सभी बुराइयों को दूर कर लोगों को गले लगा कर प्रेम सौहार्द व भाईचारे की भावना अपनेपन को मन में भरने का संदेश देता है। इस दौरान छोटे बड़े, अपने पराए सभी को हृदय से लगाकर प्रेम के रंगों में सराबोर कर दिया जाता है।  अब समय आप लोगों का आ गया है। 

Holi Milan Samaroh

उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया व  लोगों के दुख दर्द को समझने वाले लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज समाचार पत्र विक्रेताओं की झोली भर देंगे। 12 सूत्री मांगों पर विचार चल रहा है। इसके लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि भक्त प्रहलाद की श्रद्धा शक्ति की शक्ति आप लोग अपने मन में स्थापित करें और सच्चे मनसे राष्ट्र समाज वह पत्र वितरक भाइयों की सेवा करें। यह होली का पवित्र त्यौहार है। आजादी से आज तक कोई भी सरकार आप लोगों की मूलभूत समस्याओं को हल नहीं किया व सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया। लेकिन मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। ऐसे में हम लोगों को पूर्ण विश्वास है कि 12 सूत्रीय मांगों को बहुत जल्द पूरा करेंगे। क्योंकि आज तक इनके दरबार से कोई खाली हाथ नहीं आया है।

 इस अवसर पर विचार व्यक्त करने वालों में विजय जायसवाल, धर्मेंद्र कुशवाहा, नरसिंह मिश्रा, कमलेश विश्वकर्मा, राजेश सिंह, आनंद गुप्ता आदि लोग शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*