जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली की भीड़ देख फिर बढ़ी 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, 1 वन-वे होली स्पेशल ट्रेन भी चलेगी

अब कुल 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। यह जानकारी देते हुए  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इससे रेल यात्रियों को त्योहार के समय घर आने जाने में सुविधा होगी।   
 

होली की भीड़ पर पूर्व मध्य रेलवे की पहल

जानिए किन रूटों को मिलीं होली स्पेशल ट्रेनें

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी जानकारी

होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 3 जोड़ी एवं 1 वन-वे होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी । विदित हो कि इसके पूर्व 64 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना दी जा चुकी है । इस प्रकार अब कुल 67 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी। यह जानकारी देते हुए  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि इससे रेल यात्रियों को त्योहार के समय घर आने जाने में सुविधा होगी।   


पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/समाप्त होने वाली ट्रेनें -

1.गाड़ी सं. 09403/09404 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (जबलपुर- प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा के रास्ते) - गाड़ी सं. 09403 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल अहमदाबाद से 24 मार्च (रविवार) को 07.20 बजे प्रस्थान कर सोमवार को  19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी सं. 09404 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल दानापुर से 25 मार्च, 2024(सोमवार) को 22.30 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 10.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

2.गाड़ी सं. 09053/09054 सूरत-बरौनी-सूरत स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-आरा-पाटलिपुत्र-हाजीपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 09053 सूरत-बरौनी स्पेशल सूरत से 23 मार्च (शनिवार) को 08.05 बजे प्रस्थान कर रविवार को 13.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 17.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । गाड़ी सं. 09054 बरौनी-सूरत स्पेशल बरौनी से 24 मार्च, 2024(रविवार) को 20.00 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 00.15 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए मंगलवार को 05.45 बजे सूरत पहुंचेगी ।

3.गाड़ी सं. 09093/09094 उधना-आरा-वलसाड अनारक्षित सुपरफास्ट स्पेशल (जबलपुर-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू के रास्ते) - गाड़ी सं. 09093 उधना-आरा स्पेशल उधना से 19 मार्च (मंगलवार) को 23.55 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 01.30 बजे आरा पहुंचेगी । गाड़ी सं. 09094 आरा-वलसाड स्पेशल आरा से 21 मार्च, 2024(गुरूवार) को 03.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार को 07.15 बजे वलसाड पहुंचेगी ।

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेन -

4.गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा  (जयपुर) वन-वे होली स्पेशल (आसनसोल-झाझा -पटना-डीडीयू-प्रयागराज-आगरा फोर्ट के रास्ते)- गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खतीपुरा (जयपुर) वन-वे होली स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दिनांक 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को 14.15 बजे खुलकर 23.30 बजे पटना जं. एवं रविवार को 03.00 बजे डीडीयू रूकते हुए 17.00 बजे खातीपुरा पहुंचेगी ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*