जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ये हैं 29-30-31 मार्च को जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनें, इनमें कर सकते हैं यात्रा

रेल विभाग में साझा की है और लोगों से अपील की है कि वह सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा होली स्पेशल ट्रेनों में जाने को वरीयता दें, क्योंकि भीड़ को देखते हुए यह होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
 

हर शहर के लिए उपलब्ध है ट्रेन

इन ट्रेनों में वापस लौटते समय करें यात्रा

DDU जंक्शन  से जाने वाली होली स्पेशल ट्रेनों के जानिए नंबर

होली पर ट्रेनों के अंदर भीड़भाड़ को देखते हुए कई होली स्पेशल ट्रेनों के चलाई जाने की जानकारी एक बार फिर से रेल विभाग में साझा की है और लोगों से अपील की है कि वह सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा होली स्पेशल ट्रेनों में जाने को वरीयता दें, क्योंकि भीड़ को देखते हुए यह होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

बता दें कि होली महापर्व के पश्चात यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व मध्य रेल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल क्षेत्र से होकर दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत, बेंगलुरु सहित अन्य प्रमुख शहरों के लिए चलने वाली विभिन्न स्पेशल ट्रेनें-

●दिनांक 29.03.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें-

1- 03227 आरा- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

2- 09034 बरौनी- उधना स्पेशल ट्रेन

3- 03635 गया- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

4- 09040  जयनगर- उधना स्पेशल ट्रेन

5- 05271 मुजफ्फरपुर - यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन

6- 02351 पटना- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

6- 04065 पटना- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

7- 01044 समस्तीपुर- लोकमान्य तिलक ट. स्पेशल ट्रेन

●दिनांक 30.03.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें-

1- 09038 बरौनी- उधना स्पेशल ट्रेन

2-04059 जयनगर - आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

3- 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल ट्रेन

4- 02391 पटना- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

5- 09344 पटना- डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल ट्रेन

6- 04095 पटना-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन

7- 02365 राजगीर- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन


●दिनांक 31.03.2024 को प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनें-

1- 03257 दानापुर- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

2- 01410 दानापुर- लोकमान्य तिलक ट. स्पेशल ट्रेन

3-03255 पटना- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

4-02351 पटना- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*