जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दस घंटे विलंब से चल रहीं होली स्पेशल ट्रेनें, इसीलिए नहीं पसंद करते हैं यात्री

दूसरी तरफ होली स्पेशल ट्रेनों के समय से चलाने पर रेलवे का कोई ध्यान नहीं है। यही कारण है कि स्पेशल ट्रेनों को जहां तहां खड़ा कर दिया जा रहा है।
 

पुणे दानापुर रही साढ़े दस घंटे लेट

सात घंटे देर से आई बंगलूरु दानापुर

और भी ट्रेनों का रहा यही हाल

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेनें तो चलाई है लेकिन अधिकतर अत्यधिक विलंब से चल रही हैं। रविवार को पुणे दानापुर रही साढ़े दस घंटे लेट रहीं तो बंगलूरू दानापुर सात घंटे की देरी से पीडीडीयू जंक्शन पहुंची। इससे यात्रियों को परेशनी का सामना करना पड़ा।

बता दें कि त्योहारी सीजन में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ होने पर प्रति वर्ष रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाती है। इस वर्ष भी होली के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 70 स्पेशल ट्रेनें चला रही है। इससे यात्रियों को कुछ राहत मिली है।

दूसरी तरफ होली स्पेशल ट्रेनों के समय से चलाने पर रेलवे का कोई ध्यान नहीं है। यही कारण है कि स्पेशल ट्रेनों को जहां तहां खड़ा कर दिया जा रहा है। इसके स्थान पर नियमित ट्रेनों को पास करा दिया जा रहा है। रविवार की शाम छह बजे तक अप मुंबई दानापुर स्पेशल फेयर सवा घंटे देर से पहुंची। इसी तरह अप पटना आनंद विहार होली स्पेशल और मालदा टाउन नई दिल्ली होली स्पेशल ढाई घंटे, मालदा टाउन बलसाड़ होली स्पेशल एक घंटे तो बंगलूरू दानापुर स्पेशल फेयर पौने सात घंटे लेट रही।

इस दौरान सिकंदराबाद दानापुर स्पेशल फेयर सात घंटे, हावड़ा इंदौर स्पेशल फेयर पांच घंटे, नई दिल्ली भागलपुर स्पेशल फेयर सवा सात घंटे, दानापुर मुंबई सात घंटे तो पुणे दानापुर साढ़े दस घंटे लेट रही। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*