पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर होली को लेकर तैयारी, इन रूटों पर चलेंगी ट्रेन

होली पर यात्रियों के लिए अच्छी खबर
यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन
एक अप्रैल तक चलेंगी 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर होली पर ट्रेनों में यात्रियों की ज्यादा भीड़ होने को देखते हुए रेलवे ने पहले से चलाई जा रही 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अवधि एक अप्रैल तक बढ़ा दी है। राजेंद्रनगर, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर और सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए चल रही 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें अब एक अप्रैल तक चलेंगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अप राजेंद्र नगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल राजेंद्र नगर से 31 मार्च तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को छोड़कर रोजाना चलेगी। नई दिल्ली से यह ट्रेन एक अप्रैल तक शुक्रवार को छोड़कर रोजाना चलेगी। अप दानापुर-आनंद विहार स्पेशल दानापुर से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार और आनंद विहार से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। गया आनंद विहार स्पेशल गया से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार और आनंद विहार से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को चलाई जाएगी।
अप मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और डाउन दिशा में आनंद विहार से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को चलाई जाएगी। अप मुजफ्फरपुर- आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार और आनंद विहार से 30 मार्च तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*