हॉटस्पॉट का कनेक्शन लेने के नाम पर ले लिए 3 हजार रुपए, जानिए कैसे हुआ फ्रॉड

मुस्तफापुर गांव निवासी अजीत यादव से धोखाधड़ी
हॉटस्पॉट लेने के नाम पर मोबाइल से ले लिये पैसे
अब पुलिस में हो गयी है शिकायत
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के एक युवक से हॉटस्पॉट का कनेक्शन लेने के नाम पर मोबाइल लेकर तीन हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया। पैसे ट्रांसफर होने के बाद मैसेज आने पर जैसे इसकी जानकारी भुक्तभोगी को हुयी तो तत्काल उसने साइबर क्राइम पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दी।

अलीनगर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी अजीत यादव मानस नगर गेट के पास एक दुकान पर बैठे हुए थे। अचानक एक अज्ञात व्यक्ति इनके मोबाइल से हॉटस्पॉट लेने के नाम पर मोबाइल मांगा और तत्काल इनके खाते से तीन हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर कर फरार कर लिया। इनके मोबाइल पर मैसेज आने के बाद इनको इस तरह का फ्रॉड होने की जानकारी होते ही तत्काल 1930 साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर इसकी जानकारी दी ।

साइबर क्राइम हेल्प नंबर पर इनकी शिकायत स्वीकार होने का मैसेज भी आ गया है। जिससे खाता में पैसा होल्ड होने की उम्मीद भुक्तभोगी की उम्मीद जगी है। हालांकि इन्होंने साइबर क्राइम चंदौली को भी लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देकर शिकायत करने की बात कही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*