मौत के बाद पुलिस को आई होटलों की चेकिंग की याद, अब होटल मालिकों की कस रहे नकेल
होटल-रेस्टोरेंट-कैफे की CO आशुतोष ने की चेकिंग
वेरीफिकेशन व रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर मेंटेन के दिए निर्देश
ऐसे होटल मालिकों पर होगी कार्रवाई
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली अंतर्गत धर्मशाला रोड पर रविवार की रात सीओ आशुतोष के नेतृत्व में होटल, रेस्टोरेंट,कैफे में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान सीओ ने होटल में काम करने वाले कर्मचारियों को वेरीफिकेशन व रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर के निर्देश दिए। वही मौके पर मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर चेकिंग में उपस्थित रहे।
इस दौरान सीओ आशुतोष ने निर्देश दिए कि उनके पास आने वाले लोगों को बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्ति को कमरा नहीं दिया जाए तथा जो व्यक्ति ठहरता है उसका रजिस्टर में पूर्ण नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करें। यदि कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति आकर रुकें, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी अपराधिक वारदात न हो।
इसके साथ ही साथ चेकिंग अभियान के दौरान होटल संचालकों से यह भी कहा गया कि होटल में काम करने वाले कर्मचारियों की भी वेरिफिकेशन करवाएं तथा रुकने वाले व्यक्तियों का रजिस्टर में पूर्ण रिकार्ड रखें। इसके अलावा आमजन से आग्रह किया गया है कि अपना मकान किराये पर देते समय पूर्ण सावधानी बरतें तथा किराएदार की भी पुलिस वेरिफिकेशन करवाएं।
विशेष अभियान के दौरान मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह, अपराध निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्रा, निरक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा के साथ फोर्स उपस्थिति रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*