जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हिंदुस्तान पेट्रोलियम का होगा विस्तार, सरेसर गांव में होगा जमीन का अधिग्रहण

जिलाधिकारी ने संबंधित काश्तकारों का नियमानुसार मुआवजा तैयार कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के पहले मुआवजा तैयार होने के बाद संबंधित काश्तकारों से आपत्तियां प्राप्त की जाएगी।
 

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के साथ मीटिंग

 किसानों और HPCL के अफसरों के साथ मीटिंग

 काश्तकारों की सहमति व उचित रेटे से जमीन अधिग्रहीत करने की सहमति

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में ग्राम सभा सरेसर में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के विस्तार हेतु आवश्यक भूमि अधिग्रहित किए जाने के संबंध में संबंधित ग्रामसभा के कास्तकारों एवं HPCL के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान काश्तकारों की सहमति व उचित रेटे से जमीन अधिग्रहीत करने की सहमति बनी।

 DM Chandauli Meeting

बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी के साथ बैठक के दौरान संबंधित काश्तकारों द्वारा आपसी सहमति के आधार पर क्रय किए जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित काश्तकारों का नियमानुसार मुआवजा तैयार कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन अधिग्रहण के पहले मुआवजा तैयार होने के बाद संबंधित काश्तकारों से आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। उसके बाद नियमानुसार आपत्तियों का निस्तारण कर सहमति के आधार पर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी।
 
इस अवसर पर संबंधित ग्राम सभा के किसानों के साथ साथ हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*